अवैध शराब के विरुद्ध मगरलोड पुलिस एक्सन में..महुआ शराब बनाकर बेचने वाले को किया गिरफ्तार

 


  अवैध शराब के विरुद्ध मगरलोड पुलिस एक्सन में..महुआ शराब बनाकर बेचने वाले को किया गिरफ्तार 

आरोपी से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6000/-रूपये किया गया जब्त



उत्तम साहू 

धमतरी / पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

इसी तारतम्य में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बोदलबाहरा, हाथादहरा नाला के पास केवल कुमार कमार उम्र 21 वर्ष जो अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 10 लीटर वाली 04 जरीकेन में 40 लीटर महुआ शराब किमती 6000/- रूपये रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 40 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी केवल कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बोदलबाहरा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 109/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, प्रआर०दीपक गौतम ,गोविन्दा धृतलहरे,राकेश साहू,धर्मेन्द सोरी,नवीन टंडन,कीर्तन सोनकर,किशन सोनकर का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !