होम वोटिंग 19 एवं 20 अप्रैल को

 

 


लोकसभा निर्वाचन 2024

होम वोटिंग 19 एवं 20 अप्रैल को 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने होम वोटिंग मतदान दल का किया गठन



उत्तम साहू 

धमतरी 18 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद एवं धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 19 एवं 20 अप्रैल होम वोटिंग के जरिए मतदान किया जायेगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने अनुपस्थित श्रेणी के 85+ आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार रूट चार्ट के आधार पर होम वोटिंग मतदान दल का गठन किया है। साथ ही होम वोटिंग कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों को 19 एवं 20 अप्रैल को सुबह 7 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय के डाक मतपत्र शाखा में उपस्थित होकन आवश्यक निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा सिहावा स्थित रूट क्रमांक 01 में पटवारी श्री क्षेत्रपाल साहू और श्री हरीश सिन्हा को रूट प्रभारी होंगे तथा शाखा प्रबंधक श्री विकास, व्याख्याता श्री खिलावन सिंह साहू तथा शिक्षक श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह रूट क्रमांक 02 में पटवारी श्री रोहित सिन्हा रूट प्रभारी और शाखा प्रबंधक श्री अभिजीत डे, व्याख्याता श्री चन्द्रन सिंह तुरंग तथा श्री गेवाराम नेताम और रूट क्रमांक 03 के प्रभारी पटवारी श्री मोहर लाल पटेल होंगे, यहां शाखा प्रबंधक श्री योगेश प्रसाद, व्याख्याता श्री लकेश कुमार उपाध्याय और प्रधानपाठक श्री मोहन दास की ड्यूटी लगाई गई है।

 लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद स्थित रूट क्रमांक 01 के प्रभारी पटवारी श्री देवेन्द्र कुमार साहू को बनाया गया है। साथ ही शाखा प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह कदम, व्याख्याता डॉ.आशीष नायक और श्री देवेन्द्र भारद्वाज की ड्यूटी लगाई गई है। रूट क्रमांक 02 के प्रभारी संकुल समन्वयक श्री जागेश्वर निषाद को बनाया गया है तथा शाखा प्रबंधक श्री वरूण सेंगर, व्याख्याता श्री निरंजन साहू और प्रमोद शार्दूल की तैनाती की गई है। लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी स्थित रूट क्रमांक 01 के प्रभारी पटवारी श्री विकास साहू होंगे, यहां शाखा प्रबंधक श्री आशीष कुमार सिंह, व्याख्याता श्री परस राम प्रीतम और शिक्षक श्री मोहित कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह रूट क्रमांक 02 में प्रभारी के तौर पर पटवारी श्री प्रमोद मिश्रा की तैनाती की गई है। यहां शाखा प्रबंधक श्री शशांक वर्मा, व्याख्याता श्री आकाश दीप और श्री विनोद अग्रवाल की ड्यूटी लागई गई है। 

 इसके अलावा सभी दलों के लिए रिजर्व के तौर पर श्री आशीष कुमार पाण्डेय, श्री भुवनलाल यादव, श्री पवन कुमार देवांगन, श्री खिलेन्द्र कुमार साहू, श्री यशवंत कुमार सोनवानी और श्री नेमीचन्द सोनवानी को रखा गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !