रामनवमी शोभायात्रा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते नही हुई कोई अप्रिय घटना

 


 रामनवमी शोभायात्रा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते नही हुई कोई अप्रिय घटना

पुलिस अधीक्षक द्वारा शोभायात्रा पर लगातार नजर रखते हुए की जा रही थी मानिटरिंग



उत्तम साहू 

एएसपी.डीएसपी.,एसडीएम. सहित जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहित अधिक संख्या में थे पुलिस बल तैनात

ड्रोन कैमरे एवं सायबर टीम व सादी वर्दी में लगाये गये पुलिस बलों द्वारा रखी गई थी बटंचियों एवं संदिग्धों पर पैनी नजर


धमतरी/ पुलिस अधीक्षक आंजनेय द्वारा श्रीरामनवमी शोभायात्रा के सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों की मिटिंग लेकर एवं स्वयं निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए थे,जिसके चलते रामनवमी का शोभायात्रा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ,एक भी कोई अप्रिय घटना नही हुई जिसके लिए श्रीराम शोभा यात्रा के आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री तीरथराज फुटान एवं सदस्यों द्वारा धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, बाहर से भी पुलिस बल तैनात किया गया था ,जिससे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो, पुलिस इसका विशेष ध्यान रखी गई थी। श्रीराम नवमी शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे एवं सायबर टीम एवं सादी वर्दी में लगाये पुलिस बलों द्वारा सुचना तंत्र मजबूत कर लगातार असमाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे। सीसीटीवी.कैमरे के कंट्रोल रुम के माध्यम से भी नजर रखी जा रही थी। 


श्रीराम नवमी पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा धमतरी जिले वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।


इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवांर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रागिनी मिश्रा,डीएसपी.ट्रैफिक श्री मणिशंकर चंन्द्रा,एसडीएम.श्री विभोर अग्रवाल,डीएसपी. परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सायबर सेल प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.शरद ताम्रकार,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,महिला सेल निरी.शोभा मंडावी,थाना प्रभारी दुगली उनि.अमित बघेल, थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह सहित अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी में उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !