शिक्षक संगठन की अनोखी पहल,अब तक 51 लाख का सहयोग

 शिक्षक संगठन की अनोखी पहल,अब तक 51 लाख का सहयोग

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नगरी द्वारा दिवंगत व गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की करते है आर्थिक सहयोग


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा नगरी ने अपने संगठन के सदस्यों के निधन होने पर एक लाख की आर्थिक सहयोग राशि सालों से प्रदान करते आ रहे हैं,वहीं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गंभीर बीमारी में उपचार कराने में असमर्थ सदस्यों को भी आर्थिक सहयोग करते हैं। नगरी विकासखंड में कार्यरत शिक्षक स्व.गिरिवर गंगबेर का विगत माह आकस्मिक निधन हो गया।संवेदना संकल्प राशि अभियान के तहत स्व.गंगबेर धर्मपत्नी श्रीमती जितेश्वरी गंगबेर एवं उनके पुत्र-पुत्री को संगठन के पदाधिकारीयों ने 1 लाख का चेक भेंट किये।

संगठन पिछले 7 सालों से 51 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कर चुके है जिसकी सराहना क्षेत्र भर में हो रही है ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा नगरी संगठन से जुड़े सदस्यों की मृत्यु होने और गंभीर बीमार होने पर सहायता राशि प्रदान करना वर्ष 2017 से शुरू किया था तब से लेकर आज तक संगठन ने कुल 51 लाख से भी ज्यादा का सहयोग राशि संगठन के माध्यम से जरूरतमंद सदस्यों को प्रदान कर चुके हैं। संभवत यह कर्मचारी का पहला संगठन होगा जो इतनी बड़ी राशि का सहयोग दे चुका है।संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल व प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने बताया की शिक्षक साथियों के आकस्मिक निधन होने के बाद न सिर्फ उनके परिजनों को 1 लाख का सहयोग राशि दिया जाता है बल्कि अनुकंपा नियुक्ति से लेकर जितने भी स्वतत्वो का भुगतान की प्रक्रिया होती है उसमें कागजी कार्यवाही से लेकर कार्यालयीन कार्यों में दिवंगत परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करते है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक,जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल,नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन,सिधेश्वर साहू ,धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम,खिलेश्वर साहू,राजकुमार शील,पवन देवांगन,खम्मन गंजीर,शांतनु साहू,देवेंद्र साहू,आशीष नायक,ओमप्रकाश देव,रेखराम साहू,नवीन साहू,नेमी साहू,दिनेश शांडिल्य,गंगाराम नेताम,गंगाराम नेताम,वीपी साहू,कमलेश मल्होत्रा, मोहित साहू,यशवंत साहू,निकेश साहू,दीपचंद साहू,सेवक साहू,पवन साहू,मिलाप राम देवांगन,सतीश सोम, हेमंत ठाकुर,उपेंद्र साहू,रतिराम मरकाम,आधार सिंह ध्रुव,श्रवण देवांगन,कमलेश सार्वा,महेश सोरी लक्ष्मी नाथ नेताम,पूनमचंद ठाकुर,वासुदेव यादव आदि मौजूद थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !