आदिवासी समाज के द्वारा
आधुनिक भारत की शिल्पकार बाबा साहब अंबेडकर की जयंती श्रध्दा पूर्वक मनाया गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी ने समाजिक समरसता एवं समानता का मुलमंत्र देने वाले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती सभा भवन नगरी में मनाई। इस दौरान समाजिक जनों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर समाज के तहसील महासचिव नरेश छेदैहा ने कहा कि बाबा साहब स्वतंत्रता और भाईचारा के प्रतिक थे। वे वंचित,शोषित पिछड़े दलितों, किसानों और महिलाओं के समान अधिकार समाजिक न्याय के शिल्पकार थे।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कैलाश मरई,सर्वाराकार परसादी राम चंद्रवंशी,भांवत राम ध्रुव, पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, पार्षद जितेन्द्र ध्रुव,राम कुमार ध्रुव, हेमलाल ध्रुव,संत नेताम, शिवरतन लाल ध्रुव, राधेलाल नेताम, बसंत अमतिया,मनोहर कुंजाम, विष्णु भास्कर, दुर्गेश ध्रुव,बड़कू मरकाम ,खिरभान नेताम, अम्बिका मरकाम, गोदावरी छेदैहा, शांति नेताम, माधुरी ध्रुव,मानकी नेताम, सुशीला मरकाम, पुर्णिमा मरकाम, सावित्री नेताम के अलावा समाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।