लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर नम्रता गांधी सहित जिले की महिलाओं ने चलाई स्कूटी
लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने निकाली गई रैली
उत्तम साहू/धमतरी 22 अप्रैल 2024/
लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्कूटी चलाकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने निकलीं।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में अनेक स्वीप गतिविधियां जैसे स्वीप रंगोली, कलश यात्रा, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, प्रहसन, पेंटिंग, मेहंदी सजाने सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियेाजना अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने स्कूल रैली निकाली गई, जिसकी नेतृत्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने किया।
कलेक्टोरेट परिसर से निकाली गई मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली अम्बेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास सम्पन्न हुई। रैली के साथ ही साथ महिलाओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है, जिला धमतरी वोट सर्वोपरी, प्रजातंत्र की है पहचान, उंगली पर हो एक निशान, सशक्त लोकतंत्र में पहचान, सशक्त नारी, शत-प्रतिशत मतदान का भी नारा लगाया। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने जिलेवासियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्ररेखा यादव, श्री शैलेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।