नगरी परिक्षेत्र के गजकन्हार में हाथियों की उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत
अलर्ट ग्राम =गजकन्हार बिलभद्दर डोंगरडुला कल्लेमेटा गुहान नाला बांधा दुगली कोलियरी बहार राय पारा
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी वनमंडल के अंतर्गत गजकन्हार के आसपास बजे 2 हाथी घूम रहा है , वनविभाग ने हाथी का लोकेशन जारी कर ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की चेतावनी दिया है
वर्तमान लोकेशन = कक्ष क्रमांक 273( बीन धनरावनाला)
सुरक्षा दल प्रमुख ओम प्रकाश चंदनिया scfo, हेमन्त कुमार निषाद bfo,राजाराम साहु bfo, त्रिलोचन कश्यप bfo मनीषा नेताम bfo,साथ में सुरक्षा श्रमिक लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए हैं
सुरक्षा कर्मचारियों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहें,सुरक्षित रहें अपने अपने गांवों में मुनादी के माध्यम से एक दूसरे को सचेत करे,हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें l