फिल्म जय मां कर्मा का प्रदर्शन देवश्री टॉकीज धमतरी में 5 अप्रैल से किया जा रहा है

  

फिल्म जय मां कर्मा का प्रदर्शन देवश्री टॉकीज धमतरी में 5 अप्रैल से किया जा रहा है   



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की जीवन पर आधारित फिल्म पांच अप्रैल से धमतरी के देवश्री टाकीज में प्रदर्शित हो रहा है, यह फिल्म मां कर्मा की प्रेम,त्याग,तपस्या सहयोग, संस्कार, व कर्तव्य का एक सामाजिक चेतना, जागृत करने वाली धार्मिक फिल्म है, जिसमें पारिवारिक प्रेम,व कर्तव्य परायण की जीवंत प्रस्तुतीकरण को प्रदर्शित किया गया है, फिल्म के निर्माता कसडोल छत्तीसगढ़ निवासी डी,एन,साहू यू.के साहू व प्रांतीय स्टार प्रचारक गुरु शरण साहू ,नारायण साहू जी हैं फिल्म में वर्तमान परिवेश को किस प्रकार पूर्व के संस्कार त्याग व समर्पण से शिक्षा लेकर कार्य करें तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी धैर्य ना छोड़ें। फिल्म में मां कर्मा का जीवन कृष्ण भक्ति में समर्पित रहा है अटूट प्रेम व श्रद्धा के कारण मां कर्मा भगवान श्रीकृष्ण के लिए खिचड़ी का भोग लगाती हैं, 

धमतरी जिला के फिल्म प्रचारक डा गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि भारत की धरती में जन्मे दुनिया को सत्य अहिंसा कर्म योग और सत्याग्रह का संदेश देने वाली एक और क्रांति सूर्य जिनकी विचारों में समुद्र की गहराई और हिमालय की ऊंचाई है कर्म योग एवं भक्ति योग के भाव प्रदर्शित किए गए हैं सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया गया है धमतरी के कलाकार श्री गजानद साहू स्टार प्रचारक ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है अवनेंद्र साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज धमतरी ,यशवंत साहू महासचिव ने भी आम नागरिकों, स्वजाति य बंधुओ से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को जरूर देखें। पेंशनर सघ के पदाधिकारी कृष्णाराम साहू ,होरीलाल साहू ,नंदकुमार साहू ,प्रदेश पदाधिकारी हिरेंद्र साहू ,लक्ष्मी नारायण साहू पूर्व जिला अध्यक्ष, उमाकांत साहू, देवेंद्र साहू ,कुशाग्र साहू ,मंजूषा साहू ,रमा साहू ,नेहा साहू आदि ने इस फिल्म की सराहना की व आम लोगों सामाजिक जनों से भी इस धार्मिक फिल्म को देखने की अपील की गई ।  

             

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !