कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट…जमीन विवाद के चलते हत्या..

 कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट…जमीन विवाद के चलते हत्या..




रायपुर/ कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाने शख्त हिदायत दी गई है,यदि क्षेत्र में कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देता है, तो जल्द से जल्द उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कूकदुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी को महज चंद घंटे में गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर सलाखों के भीतर पहुंचाया गया है।

बता दें कि जिले के थाना कुकदुर पुलिस टीम को 7 अप्रैल को रात्रि में ग्राम कामठी में हत्या की सूचना प्राप्त हुआ था। जिसके तस्दीक हेतु तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टॉप के ग्राम कामठी जाकर मौका तस्दीक कर चश्मदीद गवाहों से पुछताछ करने पर सूचना सही पाया गया। आरोपी मनोज कुमार यादव द्वारा अपने पिता मृतक गोनाथ यादव उर्फ रामनाथ यादव को गाली गलौच देते हुए पहले ही पूरा जमीन बेचकर दारू पी गया है, अब जो थोड़ा बहुत जमीन बंचा है, उसको भी बेंचकर दारू में खतम कर दोगे कहकर लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दिया मृतक गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव पिता मयाराम की शव का पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर 6 अप्रैल की रात्रि करीब 10.00 बजे मनोज यादव पिता गौनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल द्वारा जमीन बेंचने की बात को लेकर अपने पिता रामनाथ यादव उम्र 55 साल की हत्या कर दिया गया। जिस पर पुलिस ने अपराध धारा 302 भादवि के तहत आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर ज्युडि. रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !