निस्तार के लिए सोंढूर बांध से छोड़ा गया पानी.. ग्रामीणों ने जताई खुशी
निचले इलाके की पूरी आबादी को मिलेगा इसका लाभ
उत्तम साहू
नगरी/ भीषण गर्मी के कारण तालाब पोखरों के पानी सुखने की नौबत आ गई है जलस्तर नीचे चला गया है जिसके कारण लोगों के साथ मवेशीयों को जल संकट से निजात दिलाने जिला प्रशासन की पहल पर सोंढूर डैम से पानी छोड़ा गया है,
बांध का पानी मुख्य नहर से होते हुए फरसियां के रास्ते गोरेगांव पहुंचने पर ठाकुर देव तालाब में जलभराव किया जा रहा है। इस दौरान गोरेगांव सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा पूजा अर्चना कर निस्तारी हेतु जलभराव का कार्य प्रारंभ किया गया है ग्रामवासियों के द्वारा इस नेक काम के लिए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है,