धमतरी ब्रेकिंग...आकाशीय बिजली की चपेट में चार मवेसी की मौत
उत्तम साहू
धमतरी/ जोगीडीही में आसमानी बिजली के कहर से चार मवेशी की मौत हो गई है प्रदेश सहित पूरे जिले में मौसम ने करवट बदली है इसकी मार सभी झेल रहे हैं जहां एक ओर गर्मी से थोडी राहत मिली है वहीं दूसरी ओर किसानों और पशुपालकों के लिए यह बारिश आफत बन कर आई है
ज्ञात हो कि जिले में पिछले तीन दिनों से अंधड और बारिश हो रही है जिसकी वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं वहीं अब आकाशीय बिजली ने पशुपालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। आज सुबह लगभग 7 बजे के करीब ग्राम पंचायत लीलर के आश्रित ग्राम जोगीडीही में आकाशीय बिजली ने 4 मवेशियों की जान ले ली वहीं कुछ मवेशी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जोगीडीह में खुली चारागाह में मवेशी एकत्रित थे इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मवेशी इसकी चपेट में आ गए। जिससे 4 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई उक्त घटना की सूचना जैसे ही कलेक्टर नम्रता गांधी को हुई उन्होने राजस्व अमला द्वारा आरबीसी 6(4) के तहत मवेशी पालकों के लिए प्रकरण तैयार किया।