फैंसिंग तार में उलझकर घायल हुए हिरण को..कुत्तों ने हमला कर मार डाला
मामला उदंती सीतानदी अभ्यारण के ग्राम मेचका का
उत्तम साहू
नगरी/ सोंढूर जलाशय से लगे ग्राम मेचका के थाना कैंप में सुरक्षा के दृष्टिकोण के लिए लगायें गये फैंसिंग तार में एक हिरण फंस गया, जिसे कुत्तों के झुंड ने नोच नोच कर मार डाला,घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम कराने के बाद जंगली जानवरों के लिए जंगल में छोड़ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला उदंती,सीतानदी टाईगर रिजर्व का है,जहां वन्य प्राणियों का विचरण छेत्र है, हिरणों का झुंड मेचका थाना कैंप के पहुंचा ही था उसी दौरान घात लगाए बैठे कुत्तों ने एक हिरण परह मला कर दिया, तभी भागते हुए हिरण थाना परिसर के फेंसिंग तार में फंस गया और कुत्तों के हमले से हिरण जख्मी हो गया। इस घटनाक्रम से सीआरपीएफ और पुलिस के कुछ जवानों ने कुत्तों के द्वारा हिरण पर हमला करते देख बचाने की कोशिश की, लेकिन इतने में हिरण जंगल की तरफ भागने लगा उसी दौरान कुत्तों की झुंड ने हिरण को नोच,नोचकर मार डाला।