अज्ञात वाहन के चपेट में गाय की दर्दनाक मौत

 

   अज्ञात वाहन के चपेट में गाय की दर्दनाक मौत



उत्तम साहू

नगरी/ धमतरी रोड डीही‌ के पास सड़क पर बैठी गाय को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है इस दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई है, अक्सर आए दिन सड़क दुघर्टना को रोकने पर चर्चा होते रहती है कुछ दिन इसका पालन करते हैं इसके बाद भूल जाते हैं,सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे गौवंश, बीच सड़क पर झुंड में बैठे रहते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटना में मवेशीयों के साथ लोगों की जान जा रही है 

गायों के कारण सड़कों पर हो रहीं ज्यादा दुर्घटनाएं, 

शहर हो या गांव, सभी जगह गौ-वंश की दुर्दशा हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन गौ-वंश सड़क दुर्घटना का शिकार न हो, जिस दिन किसी गाय की तड़प-तड़प कर मौत न होती हो। इन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार लोग भी हो रहे हैं। इन सड़क दुर्घटनाओ में लोग या तो घायल हो रहे हैं, या उनकी भी मौत हो रही है। गौ-वंश के सड़कों पर आ जाने से सड़क जाम से लेकर, दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। पशुपालकों ने उनके रहने-खाने का इंतजाम छीन लिया, जो खाने की तलाश में सड़कों, गलियों में भटकती रहती है। हर सड़क पर इसी वजह से जाम लगता है। सड़क के किनारे और सड़क पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में सड़क दुर्घटना हो रही है, रात के समय सड़क पर बैठे गौ-वंश बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। लोग हादसों का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं।ऐसी दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा बाइक सवार मौत का शिकार होते हैं। इसके अलावा ऐसे भी हादसे होते हैं, जिन्हें रोड एक्सीडेंट तो नहीं कहा जाता, लेकिन ये दुर्घटनाएं जानवरों की वजह से ही होती हैं। 

शाम होते ही नगरी धमतरी सड़क पर मवेशी अक्सर बैठे रहते हैं, इस पर नगर पंचायत को संज्ञान में लेकर कार्यवाही किया जाना चाहिए,








 


 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !