भगवान झूलेलाल जयंती का पर्व चेट्रीचंद्र नगरी में धूमधाम से मनाया गया नगरी/सिहावा- नगर के समस्त सिक्ख व सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती चेट्रीचंद्र बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर सुबह से ही गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा नगरी में शबद कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया था, बता दें कि चेेटीचण्ड्र सिन्धी हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है जो हिन्दू चन्द्र नववर्ष के प्रथम दिन मनाया जाता है। यह दिन वरूणावतार स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस को चेटीचंड के रूप में जाना जाता है। उनका जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। जयंती पर्व के अवसर पर सिक्ख एवं सिंधी समाज के द्वारा नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में चना पुडी एवं ठंडा शरबत प्रसाद के रूप में आम लोगों को वितरण किया गया व रात्रि में गुरुसिंघ सभा हाल में आम लंगर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनिल वाधवानी ने समाजिक बंधुओं के साथ ही क्षेत्र वासियों को झूलेलाल जंयती की बधाइयां दी, कार्यक्रम में समाज के,सुरजीत सिंह ख़नूजा,शंकर लाल पंजाबी,सुरेश नांरंग,जसवंत सिंह ख़नूजा, राकेश नारंग,जसपाल सिंह, खनूजा प्रेम वाधवानी,,विनी नारंग,आकाश पंजाबी,सुमीत कुमार लोहाना, उमंग खनूजा, गोलू वाधवानी, अंकित टहलवानी, ज्ञानी हैप्पी सिंह,व महिला संगत से कोमल पंजाबी, राखी वाधवानी,ममता मोटवानी, जीतू खनूजा, ज्योति खनूजा,मेघा छाबड़ा, सिमरन नारंग आदि समाज के संगत उपस्थित रहे

  भगवान झूलेलाल जयंती का पर्व चेट्रीचंद्र नगरी में धूमधाम से मनाया गया


उत्तम साहू 

नगरी/सिहावा- नगर के समस्त सिक्ख व सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती चेट्रीचंद्र बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर सुबह से ही गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा नगरी में शबद कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया था,

बता दें कि चेेटीचण्ड्र सिन्धी हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है जो हिन्दू चन्द्र नववर्ष के प्रथम दिन मनाया जाता है। यह दिन वरूणावतार स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस को चेटीचंड के रूप में जाना जाता है। उनका जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था।

जयंती पर्व के अवसर पर सिक्ख एवं सिंधी समाज के द्वारा नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में चना पुडी एवं ठंडा शरबत प्रसाद के रूप में आम लोगों को वितरण किया गया व रात्रि में गुरुसिंघ सभा हाल में आम लंगर का आयोजन किया गया,

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनिल वाधवानी ने समाजिक बंधुओं के साथ ही क्षेत्र वासियों को झूलेलाल जंयती की बधाइयां दी, कार्यक्रम में समाज के,सुरजीत सिंह ख़नूजा,शंकर लाल पंजाबी,सुरेश नांरंग,जसवंत सिंह ख़नूजा, राकेश नारंग,जसपाल सिंह, खनूजा प्रेम वाधवानी,,विनी नारंग,आकाश पंजाबी,सुमीत कुमार लोहाना, उमंग खनूजा, गोलू वाधवानी, अंकित टहलवानी, ज्ञानी हैप्पी सिंह,व महिला संगत से कोमल पंजाबी, राखी वाधवानी,ममता मोटवानी, जीतू खनूजा, ज्योति खनूजा,मेघा छाबड़ा, सिमरन नारंग आदि समाज के संगत उपस्थित रहे 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !