भूरसीडोंगरी में भव्य कलश यात्रा के साथ साहू समाज ने मनाया वार्षिक उत्सव।
साहू समाज मेहनत कस और जागरूक समाज...अंबिका मरकाम
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ बेलरगाँव- परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव के अंतर्गत ग्राम भुरसीडोगरी मे साहू समाज का वार्षिकोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर भब्य कलश शोभा यात्रा साहू सदन से निकलकर बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए गांव की गलियों में भक्त माता कर्मा की जय राजीव लोचन की जय दानवीर भामाशाह की जय साहू समाज की जयकारा के साथ भ्रमण कर सभा स्थल पहुंच जहां पर कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा की तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई, कार्यक्रम के प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक अंबिका मरकाम थी,अध्यक्षता मनीराम साहू अध्यक्ष परक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगाँव, विशेष अतिथि नरोत्तम लाल साहू, वासुदेव महाराज खिलोली उड़ीसा, सुखचंद मरकाम जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष कृषि एवं ग्रामीण विकास समिति भुरसीडोगरी, रोहिणी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत भुरसीडोगरी आत्मा राम शोरी सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव, दाऊवालाल देवागन, एवं सभी समाज के अध्यक्षगणों का स्वागत सम्मान के साथ ही साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, तत्पश्चात सर्वप्रथम उद्बोधन की बेला में विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि साहू समाज जागरूक और मेहनत कस समाज है, हम सबको मिलकर अंतर जाति अंतर धर्म को मिटाने का प्रयास होना चाहिए,
अधिवेशन के द्वितीय सोपान मे परिक्षेत्रिय अध्यक्ष का पगड़ी रस्म सम्मान व अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुनीत राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा अध्यक्षता मनीराम साहू अध्यक्ष पर क्षेत्रीय साहू समाज बेलरगाँव विशेष अतिथि नरोत्तम लाल साहू संरक्षक सहदेव राम साहू संरक्षक तहसील साहू समाज नगरी , सुभाष चंद्र साहू सचिव नगरी, पेमन लाल साहू सचिव, लव कुमार साहू, सखाराम साहू कोषाध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, महेश्वरी साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नगरी , अनराज साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा, कौशल देवी साहू उपाध्यक्ष तहसील समाज , टिकेश्वर साहू अंकेक्षक तहसील साहू समाज नगरी, कमला देवी साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ नगरी सिहावा, डोमार सिंह साहू पूर्व संरक्षक तहसील साहू समाज नगरी सिहावा, कंवल राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी ,राम भुवन साहू पूर्व सदस्य जिला साहू संघ धमतरी एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम की विशेष अतिथि थे कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने उद्बोधन में समाज की एकता और संगठन के साथ साथ समाज के विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया । जिसमें उपस्थित संतोष साहू उपाध्यक्ष परक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव, नकुल राम साहू सचिव पर क्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव वेद कुमार गजीर सीता देवी साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव,उत्तरा साहू उपाध्यक्ष महेश्वरी साहू सचिव अहिल्या साहू कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव पवन कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ मुकेश कुमार साहू सचिव ,प्रकाश चंद्र अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ ,दिनेश कुमार साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महेंद्र साहू उमेश साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज भुरसीडोगरी, मीडिया प्रभारी नारद साहू खेमन लाल साहू राखी साहू रामू साहू श्रीमती चंद्रिका साहू राजेश्वरी साहू महासभा सदस्य ,दीपक साहू लोकेश साहू आदेश्वर साहू हरिश्चंद्र साहू उदय राम साहू सुखराम साहू श्रीमती सुभद्रा बाई साहू श्रीमती टिकेश्वरी साहू श्रीमती ललिता साहू श्रीमती तुलेश्वरी साहू श्रीमती लीला साहू परिक्षेत्रिय सदस्यगण संचालक मंडल अध्यक्ष खेमू साहू सचिव यतेन्द्र साहू अंकेक्षक चंद्रशेखर साहू लोमस साहू केशव प्रसाद साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज आमगांव बरबंधा देवकरण साहू सचिव ग्रामीण साहू समाज भुरसीडोगरी टीकम लाल साहू सचिव ग्रामीण साहू समाज आमगांव एवं बेलरगाँव परिक्षेत्र 9 गांव से आऐ हुए बड़ी संख्या में समाजिक बन्धु उपस्थित रहे।