जिला प्रशासन के बेहतर नेतृत्व का नतीजा, सफलतापूर्वक निपटा लोकसभा चुनाव
चुनाव में लगे कर्मचारियों ने मतदान केंद्र की व्यवस्था को सराहा,दिया धन्यवाद
उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने कहा कि जिला प्रशासन के बेहतर नेतृत्व के कारण भीषण गर्मी में भी मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा रहा।जिला कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था किया गया था।इसके पूर्व चुनावों के दौरान कर्मचारियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था उन सभी समस्यायों को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष समय समय पर रखा था।जिसमें सबसे अहम समस्या चुनाव के दिन चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था थी,भोजन व्यवस्था हेतु कर्मचारियों और अधिकारियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता था।दूरस्थ एवम वनांचल क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में भूखे पेट रहकर मतदान कार्य सम्पन्न करते थे।इस समस्या पर संवेदनापूर्वक संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निशुल्क भोजन व्यवस्था ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से कराने का आदेश जारी किया था।ग्राम पंचायत सचिवों ने सभी बूथ में बेहतर भोजन व्यवस्था के साथ साथ सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया गया।पुलिस प्रशासन,जिला रेडक्रॉस स्काउट लोकसभा निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मचारीयों,मीडियाकर्मियों के बदौलत जिले का मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा निर्वाचन के मुकाबले ज्यादा रहा।जिला निर्वाचन को सफलता एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु मतदान में लगे सभी कर्मचारियों की ओर से आभार प्रकट करते है।