ऑनलाईन सट्टा खेलाने वाले को थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम ने किया गया गिरफ्तार

 

 ऑनलाईन सट्टा खेलाने वाले को थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम ने किया गया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा दिल्ली कैपिटल व मुंबई इंडियन के मध्य क्रिकेट मैच में ऑनलाईन खेलाया जा रहा था सट्टा


आरोपी से 10995/-रूपये, दो नग मोबाइल किमती 15000/- रूपये, एवं एक मोटरसाइकिल किमती 25000/- रूपये जुमला 50995/-रूपये किया गया जप्त


उत्तम साहू 

धमतरी/ आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब जुआ सट्टा एवं अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम तेलीनसत्ती अन्डरब्रीज के पास सागर चावला नाम का व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से आनलाईन सट्टा का खेला रहा है कि सूचना पर 

मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी सागर चावला के द्वारा दिल्ली कैपिटल व मुंबई इंडियन के मध्य क्रिकेट मैच पर ग्राहकों से हार जीत पर रूपये पैसों का दांव लगाकर दो नग मोबाइल के माध्यम से माध्यम से आललाईन सट्टा खेला रहा था जो मौके पर जाकर जब्ती कर विधिवत गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसने अपने कथन में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन सट्टा खेलाना बताया जिस पर आरोपी सागर चावला को विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुनी के अपराध क्र.136/24 धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 07 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे एवं सायबर एवं थाना अर्जुनी से उप निरीक्षक कपिस्वर पुष्पकार,सउनि.पुष्पा पांडेय एवं सायबर टीम से प्रआर० देवेंद्र राजपूत,आरक्षक मुकेश मिश्रा,योगेश नाग, कृष्ण पाटिल,वीरेंद्र सोनकर एवं थाना अर्जुनी से आर.रामजी साहू,भावेश दास का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !