अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है शासकीय जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण मामला नगर पंचायत मगरलोड का

 अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है शासकीय जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण 

        मामला...नगर पंचायत मगरलोड का


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/मगरलोड:- नगर पंचायत मगरलोड इन दिनों अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों पर है ,लगातार मगरलोड में एक के बाद एक अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जितना तेजी से मगरलोड में अतिक्रमण हो रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मगरलोड नगर पंचायत में आगे भविष्य के लिए शासकीय भूमि बचेगा ही नहीं अगर शासकीय भूमि बचेगा नहीं तो शासकीय भूमि निर्माण कैसे होगा, अब तक देखने को मिला है कि नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से कई सवाल उठ रहे हैं, अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, और एक के बाद एक अतिक्रमण का खेल बढ़ता जा रहा है आखिर इस अतिक्रमण के खेल में अतिक्रमणकारियों के साथ किसकी तालमेल है, इस संबंध में नगर वासियों का कहना है कि यहां अतिक्रमण के खेल के बारे में नगर पंचायत को पूरी तरह जानकारी है लेकिन कार्रवाई शून्य है।

इस संबंध में भाजपा युवा नेता तिलक कृपाराम का कहना है कि मगरलोड नगर पंचायत क्षेत्र में जो अतिक्रमण चल रहा है इसके बारे में नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों को पूरी तरह से मालूम है इन सभी के मिलीभगत से यह अतिक्रमण का खेल चल रहा है,कई शिकायत के बाद भी नगर पंचायत अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जो पूरी तरह से गलत है, बढ़ते अतिक्रमण को देखकर लगता है की भविष्य में नगर पंचायत क्षेत्र में कोई शासकीय भूमि नहीं बच पाएगा।      

             क्या कहते हैं अधिकारी 

इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त हुई है, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या नगर पंचायत मगरलोड में बढ़ता अतिक्रमण का खेल रुक पाएगा, या एक के बाद एक अतिक्रमण का खेल चलता रहेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !