प्रा.शा.कोरमुडपारा में 10 दिवसीय समर कैंप का समापन

0


   प्रा.शा.कोरमुडपारा में 10 दिवसीय समर कैंप का     समापन 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने और बनाए रखने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा में दि 15/05/2024 से 24/05/2024 तक आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ, इन 10 दिवसों में बच्चों को पुस्तक पठन मानचित्र पठन, कहानी पठन,चित्रकला,चित्रों में रंग भरना,एफएलएन के तहत वर्ण और संख्या का ज्ञान,शब्द निर्माण,वाक्य पठन,खिलौनों पर आधारित भाषा गणित अंग्रेजी और पर्यावरण के पाठ्यवस्तुओं की अवधारणा का ज्ञान विभिन्न खेलकूद, कैरम,लूडो,सांप सीढी,चाइनीज चेकर, शब्द पहेली,आदि संज्ञानात्मक कार्यों को स्वरूचि के साथ सीखा समझा और स्मरण पटल पर अंकित किया,बच्चों के लिए सहयोगी के रूप में एस पी ग्वाले प्र पा एवम् रोहित कुमार साहू स शि रहे, प्रतिदिन सुबह समर कैंप के पश्चात बच्चों को कभी बिस्किट्स और कभी केले को स्वल्पाहार के रूप में प्रदान किया गया, इस दौरान कभी कभी जागरूक नागरिक और माताएं भी शाला में आकर बच्चों को मार्गदर्शन देते रहे, प्र पा एस पी ग्वाले ने कहा कि सभी बच्चे इस कैंप में भाग नहीं ले सके, कुछ बच्चे अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए हैं जो स्कूल खुलने पर ही आ पाएंगे, खैर जो भी बच्चे समर कैंप में भाग लिए हैं उन्हें प्र पा ने शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,आगामी शिक्षा सत्र 2024-- 25 में स्कूल खुलने पर स्कूल रेडिनेस के रूप में यह समर कैंप उनके लिए उपयोगी साबित होगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !