युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए ऋण संबंधी जानकारी देने ग्राम कोपेडीह में लगाया गया शिविर

 

युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए ऋण संबंधी जानकारी देने ग्राम कोपेडीह में लगाया गया शिविर

उत्तम साहू 

धमतरी 24 मई 2024/ ग्राम कोपेडीह के ग्रामीणों को रोजगार और आजीविका से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश आज शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान गांव के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी गई। वहीं गांव के ऐसे युवा जो स्वरोजगार अथवा उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें उद्योग विभाग की ओर से मिलने वाले ऋण की जानकारी दी गई। सहायक संचालक, कौशल विकास डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोपेडीह में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्राप्त कर और स्वरोजगार अथवा उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !