यातायात पुलिस के द्वारा नगरपालिक निगम के सहयोग से सड़क मार्ग में बैठे 20 अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया

 

 यातायात पुलिस के द्वारा नगरपालिक निगम के सहयोग से सड़क मार्ग में बैठे 20 अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजेनय वार्ष्णेय के निर्देशन पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मंणीशंकर चन्द्रा के द्वारा शहर के मार्ग में बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों के जमघट से होने वाले परेशानी व जाम को दूर करने, मवेशी मुक्त मार्ग, निर्बाध व दुर्घटनारहित मार्ग बनाने के उद्देश्य से हमराह स्टॉफ के साथ नगरपालिक निगम के काउ कैचर टीम से समन्वय कर शहर के मार्ग में बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों का धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दिनांक 01.05.2024 के रात्रि में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा यातायात स्टॉफ एवं नगर निगम काउ कैचर टीम के साथ शहर के अर्जुनी मोंड़ से रत्नाबांधा तक कुल 20 अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भिजवाया गया।

यातायात पुलिस मवेशी मालिकों से अपील करती है, कि अपने मवेशियों को खुला न छोंड़े, मवेशी के मार्ग में होने से जन एवं पशुधन हानि होती है तथा यातायात बाधित रहती है।यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

उक्त कार्यवाही के दौरान यातायात स्टॉफ उनि.के.आर.साहू, प्रआर. उत्तम साहू, चालक आरक्षक संतोष ठाकुर एवं नगर निगम काउ कैचर टीम से चम्पेश्वर चंदेल, गोविंद एवं श्यामू उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !