रूद्री पुलिस एवं सायबर टीम ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा

 


 रूद्री पुलिस एवं सायबर टीम ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा  

 नगदी रकम 25280/- रूपये एवं 52 पत्ती तास कि गड्डी जप्त, छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3(2)के तहत वैधानिक कार्यवाही


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जुआ,सट्टा व अवैध शराब व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने समस्त थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।


इसी क्रम में थाना रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोरम हलचल पोल्ट्री फार्म के पास आम जगह में कुछ लोगों द्वारा ताश नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर तत्काल गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये तो 6 जुआरी पकड़े और कुछ भाग निकले, पकडे गये जुआरियों से पुलिस ने 25,280/- रूपये नगद व 52 पत्ती ताश जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ०ग० जुआ एक्ट का पाये जाने से थाना रूद्री में अपराध क्र.45/24 एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम कि धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

पकड़े गए आरोपीयों का नाम पता 

*(01)* राजकुमार देवागंन पिता स्व० बीरबल देवागंन उम्र 38 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रं.03 थाना सिटी कोतवात्ती धमतरी, 

*(02)* दुजराम यादव पिता स्वः सुरेश कुमार यादव उम्र 47 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड के 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 

*(03)*. संतोष महादानी पिता स्व० हराधन महादानी उम्र 39 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड कं.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 

*(04)*. त्रिलोक शांडिल्य पिता स्व० रमेश शांडिल्य उम्र 44 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्र.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 

*(05)* नीरज साहू पिता गिरिवर साहू उम्र 20 वर्ष सा. लोहरसी डीहीपारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी, 

*(06)*. हेमंत ग्वाल पिता मणी ग्वाल उम्र 35 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रमांक 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रुद्री डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,सउनि.भिष्म अवस्थी,सायबर से प्रआर. देवेंद्र राजपूत, आर.योगेश नाग,युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल,योगेश ध्रुव, कमल जोशी, धीरज डडसेना का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !