नवापारा में साहित्यकारों का सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन..

 नवापारा में साहित्यकारों का सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन..

गरीब तबके तक पहुंच सके ऐसा न्याय चाहिए कविता की मनमोहक प्रस्तुति 

राजिम कुंभ में स्थानिय कवियों को सम्मान नहीं मिलना बहुत ही दुखद विषय 

 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी- काव्य गोष्ठी साहित्य की एक ऐसी शैली है जो पारंपरिक सीमाओं को तोड़ती है , जिसमें असंख्य शैलियाँ, रूप और विषयगत अन्वेषण शामिल हैं। कविता सीधे गद्य की सीमाओं को पार करती है, भावनाओं, अनुभवों और दृष्टिकोणों की एक टेपेस्ट्री बनाने के लिए शब्दों, लय और कल्पना को एक साथ जोड़ती है। साहित्यकार समाज का दर्पण होता है, जो विभिन्न विषयों में कविता के साथ आलेख लिखकर अपनी अभिव्यक्ति रचना के माध्यम से समाज में फैले व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करता है, और समाज को जागरूक करने का प्रयास करता है, इसी कड़ी में नवापारा में शानदार काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारों का सम्मान समारोह के साथ काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया,




कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र सुकुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष होने वाले राजिम कुंभ में स्थानीय साहित्यकारों की अपेक्षा किया जाना बहुत ही दुखद विषय है, उन्होंने कहा कि राजिम साहित्यकारों की जननी है जहां महान व्यक्तित्व का जन्म हुआ है, यहां पर बाहर के लोगों को सम्मान मिलता है इसका एक ही कारण है आज विभिन्न साहित्यिक समिति बनी है जिसमें आपसी एकता संदेश भाईचारा के भाव का अभाव है संगठित होकर रहने से हर काम पूर्ण होते हैं दूसरे व्यक्ति का कोई महत्व नहीं होता इसलिए रत्नांचल परिषद के पदाधिकारी ने सभी को जोड़कर रखने का बीड़ा उठाया है, इसीलिए गांव के कवियों को अवसर देकर उनके प्रतिभा को हौसले की नई उड़ान दी जा रही है,




इस अवसर पर साहित्य में सतत योगदान देने विभिन्न विषयों में कविता के साथ अपनी लेखनी से समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए नगर की कवयित्री सरोज कंसारी को सम्मानित किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार काशीपुरी ने रत्नांचल जिला साहित्य समिति गरियाबंद के पदाधिकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष कमलेश कौशिक महासचिव फानेंद्र साहू संरक्षक मुन्ना लाल देवदास कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम चक्रधारी को इस सराहनी और आकर्षक आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए निरंतर साहित्य साधना के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर संतोष सेन पुरुषोत्तम चक्रधारी भंवरलाल सेन संतोष सेन संतोष सोनकर राधेश्याम सेन राजेश साहू प्रदीप साहू फानेंद्र साहू प्रहलाद गंधर्व गोकुल सेन टीकम सिंह भवन लाल श्रीवास कमलेश कौशिक विजय सिंह सुंदर साहू जितेंद्र नूतन साहू रमेश सोसायटी कल्याणी कंसारी सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !