गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न..

0

 गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न..

         मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया 



 दिल्ली: अतुल सचदेवा - नई दिल्ली 16.5.2024 श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में सरदार हरमीत सिंह कालका (अध्यक्ष, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति) ने बतौर मुख्य अतिथि व सरदार जगदीप सिंह काहलों (महासचिव, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति) और प्रोफेसर बलराम पाणि (डीन ऑफ कॉलेजेज, दिल्ली विश्वविद्यालय) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । प्रो.पाणि ने कहा कि खालसा कॉलेज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की विरासत को आगे लेकर चलने वाला संस्थान है। साथ ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में चयनित कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।सभी विधार्थियों के बेहतर भबिष्य की कामना की। सरदार इंदरप्रीत सिंह कोचर (कोषाध्यक्ष, शासी निकाय, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज), पद्म भूषण सरदार तरलोचन सिंह (पूर्व सांसद, चेयरमैन शासी निकाय, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज), सरदार ऋषिप्रीत सिंह सचदेवा (वाइस चेयरमैन, शासी निकाय, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज) की गरिमामयी उपस्थिति रही। महाविद्यालय पहुंचने पर सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से शबद गायन के साथ हुई। कार्यकारी प्राचार्या प्रो• सुरिंदर कौर ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर वर्ष भर संचालित गतिविधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज द्वारा अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। तत्पश्चात कॉलेज की वार्षिक पत्रिका 'तेग' का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में शिक्षक के रूप में 25 वर्ष सेवा दे चुके शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में वर्ष 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित खालसा कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के साथ विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर सभी प्रतिभावान छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

समारोह को संबोधित करते हुए सरदार हरमीत सिंह कालका ने पुरस्कार वितरण समारोह के सफल आयोजन व शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए प्राचार्या प्रो• सुरिंदर कौर और सभी शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद समेत तमाम क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। कॉलेज की शासी निकाय समिति द्वारा कॉलेज में हॉस्टल के निर्माण हेतु 14 करोड़ रुपए आवंटित करने के फैसले को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2024 तक कॉलेज लगभग 480 कार्यक्रमों का आयोजन करा चुका है और लगभग 80000 शिक्षकों को गुरु अंगद देव शिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित किया जा चुका है। पद्म भूषण सरदार तरलोचन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कॉलेज अल्पसंख्यक संस्थान होने के बावजूद भी कॉलेज में नियुक्ति प्रक्रिया एवं विद्यार्थियों की अकादमिक योग्यता को महत्त्वपूर्ण स्थान देता है। उन्होंने बताया कि सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एवं सिक्ख संस्थानों ने कोविड महामारी के समय जो योगदान दिया, वह काबिल ए तारीफ़ है। समारोह की सभी गतिविधियां प्रो• जीपेंदर जीत कौर की देखरेख में संपन्न हुईं।

 


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !