बेमेतरा विधानसभा प्रभारी अशोक सोम के नेतृत्व में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी प्रचार जोरों पर

0

 बेमेतरा विधानसभा प्रभारी अशोक सोम के नेतृत्व में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी प्रचार जोरों पर 


उत्तम साहू 

धमतरी/ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के ग्राम गुनरबोड चोरभटटी मटका बसनी ताला जेवरा जौग जिया बहीगा में बेमेतरा विधानसभा के प्रभारी एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक सोम के द्वारा सभी गांव में दौरा किया गया जहां कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता और मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे न्याय योजना के बारे में सभी ग्रामवासी एवं मतदाताओं को अवगत कराया गया और दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भारी मतों से जीताने की अपील किया गया जिसमें समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।


गुरुवार को बस स्टैंड रामलीला मंच नवागढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा दुर्ग लोकसभा चुनाव के चलते ग्राम नवागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता की सेवा की,उनकी बातें सुनी, उनकी मांगों को पूरा किया लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है उसने न केवल कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया बल्कि जन विरोधी काम भी शुरू कर दिया,ये चुनाव पूरे देशवासियों का चुनाव है क्योंकि देश का लोकतंत्र खतरे में है,ये चुनाव आम चुनाव नहीं,खास चुनाव है इसलिए सोच समझकर वोट करें कांग्रेस पार्टी से दुर्ग लोकसभा के सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही इस मौके पर भूपेश बघेल के साथ सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं बेमेतरा विधानसभा प्रभारी अशोक सोम उनके साथ उपस्थित थे अशोक सोम ने कहा कि देश भर में कांग्रेस के न्याय की लहर चल रही है,दुर्ग लोकसभा में भी हम कांग्रेस का परचम लहराएंगे केंद्र सरकार की नीतियों से किसान,युवा,महिलाएं, आदिवासी,मजदूर सभी वर्ग परेशान हैं,भाजपा ने हर वर्ग को छला है ऐसे में कांग्रेस का "न्याय पत्र" जनता के बीच आशा की एक नई किरण बन कर उभरा है कहते हुए उन्होंने दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू को प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाने की अपील आम जनमानस एवं ग्रामवासियों से किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !