प्रा.शा.कोरमुड़पारा (सांकरा)में समर कैंप जारी

 

प्रा.शा.कोरमुड़पारा (सांकरा)में समर कैंप जारी


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों की शिक्षा और सीखने के स्तर को बनाए रखने तथा उनकी शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा में विगत 15 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, समर कैंप में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार तथा आवश्यकता के अनुसार कार्य कराया जा रहा है,जैसे कहानी पठन रचनात्मक लेखन चित्रकला चित्रों में रंग भरना शब्द पहेली क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यों के द्वारा उनके शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने का कार्य किया जा रहा है । आयोजक प्रधान पाठक एस पी ग्वाले और सहा शि रोहित कुमार साहू के द्वारा पालक गणों को भी आमंत्रित करके बच्चों को मार्गदर्शन देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कुछ जागरूक नागरिक और माताएं शाला में आकर बच्चों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। बच्चों को इस दौरान स्वल्पाहार के रूप में केला बिस्किट्स आदि का वितरण भी किया जा रहा है । समर कैंप आयोजन प्र पा श्री ग्वाले का मानना है कि इस आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों को लाभ होगा और वे अपनी अगली कक्षा के लिए स्कूल रेडिनेस के तहत तैयार हो जायेंगे । इससे उनको कक्षा अध्यापन कराने में कक्षा शिक्षक को भी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी। छोटे बच्चों को खिलौनों और वर्ण नंबर शब्दों के कार्ड्स कटआउट्स आदि के द्वारा अक्षर और अंक ज्ञान कराया जा रहा है। इसके साथ ही खेलकूद तथा स्मार्ट टीवी के द्वारा प्रश्नोत्तरी क्विज आदि भी दिखाया जा रहा है, इससे बच्चों के स्तर में सुधार होता जा रहा है,जो इस समर कैंप की उपयोगिता सिद्ध करने के लिए काफी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !