क्रांतिकारी आदिवासी जन-नायक शहीद वीर नारायण सिंह पर बनेगी फिल्म-अनिता ध्रुव

  क्रांतिकारी जननायक शहीद वीर नारायण सिंह पर फिल्म-अनीता ध्रुव

कोंडागांव में छत्तीसगढ़ी फिल्म का 2 जून को कोंडागांव में



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ आदिवासी समाज के शेर जन-नायक 1857 की क्रांति के छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद आजादी के दीवाने शहीद वीर नारायण सिंह जी की अमर-गाथा को लेकर जय बुद्धादेव फिल्म निर्माण के बैनर तले पचास आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष वामन साहू छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं तथा इस फिल्म में विशेष सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आदिवासी समाज के प्रमुख श्री मायाराम नागवंशी,, देवचंद उईके,, भूपेन्द्र ध्रुव,, संतोष कुमार नेताम,, कांशीराम ध्रुव,, हेमलाल नेताम,, राजेन्द्र ध्रुव,, शिवप्रसाद नेताम,, सरपंच श्रीमती माधुरी दीवान,, नेमीन बाई ध्रुव,, ईश्वरी बाई कोर्राम,, शांति बाई ध्रुव,, यशोदा बाई ध्रुव हैं।

सन् 1857 का वर्ष भारत की स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। अंग्रेजी नीति के परिणाम स्वरूप क्रांति की शुरूआत हुई थी। पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी प्रतिक्रिया उठी और अंग्रेज़ों के लिए एक ऐसा नाम था वीर नारायण सिंह, जिनके नाम से अंग्रेज़ थरथर काम्पते थे, तात्कालीन राजपूत के डिप्टी डिप्टी इलियट और उनके सैनिक भी सम्मानित थे। अनिता ध्रुव ने कहा कि वीर नारायण सिंह जी ने नाइजीरिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में जंग का उद्घोष कर नागपुर को नेस्तानाबूद कर दिया था और अनिता ध्रुव ने अपनी मातृ-भूमि के लिए सीना तने हुए हो गए थे उस महान पुरुष की अमर-गाथा जीवनी पर कलाकार-साहस और सत्य की सच्ची घटना पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म एक योद्धा शहीद वीर नारायण सिंह बनने जा रही है जिसके लेखक, गीत-संगीत और निर्देशित छत्तीसगढ़ के अनमोल कलाकार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्री नवल दास मानिकपुरी हैं, सहयोगी निर्देशित श्री कैलाश जानवावाला हैं और दूसरी नारी प्रधान फिल्म बाघिन के लेखक, निर्देशक श्री कैलाश जानवा वाले जी हैं। इन दोनों की फिल्म का रॉब 2 जून रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक में रोड रायपुर नाका के पास होटल आहूजा पैलेस-कोंडागांव में होगा। जिसमें नागालैंड व प्रदेश के कलाकारों की फिल्म-निर्माता अनिता ध्रुव जिला पंचायत, वामन साहू, भाजपा मंडल-अध्यक्ष एवं फिल्म निर्देशक श्री नवल दास मानिकपुरी, कैलाश जनवावाला, श्रवण मानिकपुरी कोंडागांव ने अपनी प्रतिभा को और अधिक उजागर किया है। संख्या में भाग लेने के लिए क्षेत्र के हर आयु वर्ग से अपील की जाती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !