अधिकारी व ठेकेदार की मिली भगत का खुलासा शासकीय जमीन को निजी बात कर लीज में देने का आरोप

 अधिकारी व ठेकेदार की मिली भगत का खुलासा शासकीय जमीन को निजी बात कर लीज में देने का आरोप

 कलेक्टर से शिकायत कर ग्रामीणों ने किया लीज निरस्त करने की मांग 

   मामला ग्राम पंचायत पाईकभाटा में पत्थर उत्खनन का


उत्तम साहू 

नगरी/ सिहावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाईकभाटा में शासकीय जमीन को निजी जमीन बताकर उसे पत्थर उत्खनन के लिए लीज पर दिए जाने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर लीज को निरस्त करने की मांग की है सोमवार को शिकायत लेकर कलेक्टर आफिस पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बेलरगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पाईकभाटा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 795 को पूर्व में लीज पर दिया गया था जिसकी लीज अवधि 5 वर्ष पूर्व समाप्त हो चुकी है वर्तमान में नगरी के एक ठेकेदार द्वारा गोण खनिज पत्थर उत्खनन करने क्रेशर मशीन लगाने के लिए उक्त खसरा नंबर 795 के भाग में से 120 हेक्टेयर भूमि को अपनी निजी भूमि बताते हुए खनिज विभाग में अनैतिक तरीके से आवेदन प्रस्तुत किया गया इसके बाद विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा शासन की नियमों एवं शर्तों को तात्पर रखते हुए शासकीय भूमि को निजी बात कर लीज पर दिया गया है जो की पूर्ववर्त पूर्णता है वैधानिक है यहां तक की ग्राम पंचायत में भी गलत तरीके से आवेदन प्रस्तुत किया गया इसके बाद विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा शासन के नियमों एवं शर्तों को ताक पर रखते हुए शासकीय भूमि को निजी बताकर लिज पर दिया गया है जो की पूर्णतः अवैधानिक है यहां तक की ग्राम पंचायत पर ग्राम सभा से भी एनओसी नहीं लिया गया है गांव में हो रहे इस अवैधानिक कार्य का सभी ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त खसरा नंबर 795 की भूमि को ग्राम वासी दी डोंगरी के नाम से जानते हैं और यहां गांव की आराध्य देवी मां शीतला देवी पहाड़ वाली माता व नर वाली माता का निवास है पूर्व में मनमानी तरीके से खनन के कारण उक्त जमीन में 500 से 700 फीट तक गहरा खाई बन गया है यहां जान माल का डर हमेशा बना रहता है वही ग्रामवासी पिछले 4 महीने से पारंपरिक कार्य गांव बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पहाड़ी में पत्थर के तोड़फोड़ के चलते यह कार्य नहीं हो पा रहा है जिसमें पारंपरिक कार्य एवं रीति-रिवाज में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ग्रामीणों की मांग है कि उक्त लिज को तत्काल निरस्त कर प्रकरण में जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग किया है, उक्त मांग को लेकर पाईकभाटा के सरपंच एवं उप सरपंच के साथ ग्राम देव समिति अध्यक्ष अवरुद्ध मरकाम, सचिव योगेश गुलाब, हेमंत कुमार, अनिल कुमार,फूल सिंह,चिंतामणि,राजेंद्र,कमल नारायण,हरिशचंद्र नेताम अमरचंद जयराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे,

      

 स्थानीय प्रशासन शिकायत पर नहीं करते कार्यवाही 


यहां बताना लाजिमी है कि इस आदिवासी विकास खंड में अधिकारियों की मिली भगत से अवैधानिक कार्य जोरों से चल रहा है लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में गौण खनिज,खनन अतिक्रमण अवैध ईंटभट्टा सहित लकड़ी चोरी कर फर्नीचर मार्ट चलाना जैसे अवैध कार्य संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में धड़ल्ले से हो रहा है शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते इसके कारण अवैध कार्य में संलिप्त लोगों के हौसले बुलंद हैं, शिकायत पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है,नगर में चर्चा है कि पैसे के दम पर कोई भी अवैध कार्य करलो कोई रोकने वाला नहीं है।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !