प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के द्वारा बच्चों के लिए पांच दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप का आगाज

 प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के द्वारा बच्चों के लिए पांच दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप का आगाज



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ दिनांक 06 मई 2024 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी द्वारा ग्रीष्मावकाश में बच्चों के लिए पांच दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप का आगाज किया गया। इस समर कैंप के प्रथम दिवस में में नगरी अंचल के लगभग 85 बच्चों ने शिरकत की। समर कैंप का प्रथम दिवस मैजिक आफ मेडिटेशन एवं टेलिंग स्टोरी थीम पर आधारित रहा। लक्की स्टार्स समर कैंप का सत्र प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुआ सर्वप्रथम पीतांबर भाई द्वारा टेलिंग स्टोरी पर चर्चा करके मन की एकाग्रता पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने एक-एक करके शिक्षाप्रद कहानियां प्रस्तुत की। कुछ बच्चों ने मोटिवेशनल पोयम भी सुनाया। इसके पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा समर कैंप एक ऐसा आयोजन है जिसमें हम कोशिश करते हैं कि बच्चों में नैतिक, शारीरिक, मानसिक गुण विकसित कर सके विभिन्न प्रकार की कला, खेल, कहानी, मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से बच्चों में सकारात्मक बदलाव ला सके जो कि उनके जीवन में सही दिशा प्रदान करें तथा व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हो।



 इस समर कैंप का उद्देश्य है बच्चों में बौद्धिक व नैतिक मूल्यों का विकास हो। इसके लिए मेडिटेशन की नितांत आवश्यकता है ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने आगे कहा किसी भी कार्य की सफलता के लिए एकाग्रता बेहद जरूरी है जो की मेडिटेशन से ही प्राप्त होती है जिससे जीवन में संयम कार्यों में दृढ़ता व्यवहार में कुशलता आती है तथा सभी बच्चों को मेडिटेशन का अभ्यास कराया। अंत में सभी बच्चों को समर कैंप की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सभी बच्चों ने बड़े ही उमंग उत्साह के साथ खुशी का इजहार करते हुए प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया निशा मैडम द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की ताली एवं मनोरंजक डांस कराया जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। यह समर कैंप दिनांक 06 मई 2024 से 10 मई 2024 तक आयोजित रहेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !