जनता ने जिस विश्वास से विधायक बनाया उनके भरोसे को कभी कम नहीं होने दूगीं..अंबिका मरकाम
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ ग्राम पंचायत मौहाबहारा के ग्रामीणों ने ग्राम के स्कूल मे अहाता निर्माण व स्कूल परिसर मे बालिका शौचालय निर्माण करने की मांग को लेकर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम से उनके निवास मे मुलाकात कर आवेदन सौंपे, इसपर विधायक ने जल्द ही अहाता व शौचालय निर्माण की स्वीकृत कराकर समस्या का समाधान करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। ग्रामीण चैन सिग,उमेश सोरी, सुमेर सिग,नारद,सुकचरण ने बताया की गाव का स्कूल परिसर अहाता के बगैर खंडहर प्रतित होता है जहा अवारा कुत्ते व पशु घुसकर हरियाली को चट कर जाते है ऐसे मे बच्चे व ग्रामीण स्कूल मे बागवानी नही कर पा रहे जहा स्कूल परिसर मे पेड पौधे नही लगा पे रहे गर्मी के दिनो में झाड़ की छांव की कमी खलती है बच्चों को धूप मे खेलना पडता है
ग्रामीण,चंपा बाई,जमुना बाई,ईश्वरी मरकाम ने बताया की मा.शा.एवं प्रा.शा भवन एक ही परिसर मे संचालित है, यहां का शौचालय जर्जर हो चुका है ऐसे मे बालिकाओं को शौच व वासरूम जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पडता है शौचालय उपयोग के लायक नही है यहा जल्द ही बालिका शौचालय का निर्माण किया जाये, विधायक अंबिका मरकाम ने कहा की क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताया है और उसी विश्वास के आधार पर अपनी समस्याओ को लेकर पहुंचते है,हम उनकी विश्वसनीयता का पूरा ख्याल रख रहे है जो भी समस्या हम तक पहुंचती है हम उसका समाधान करते है मौहाबहारा स्कूल मे जल्द ही आहाता और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।