दो मासूम बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने कूदी महिला..फैली सनसनी..जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज/ पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ससुर का कहना है कि वह मायके जाने की बात कहकर निकली थी,उसके बाद से उससे सम्पर्क नहीं हो पाया। घटना सोमवार को घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा रेलवे स्टेशन के पास की है। तीनों की मौत सारनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई है।
मृतका अंजना चित्रकूट की रहने वाली थी। उसकी शादी लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गौहानी गांव में टुनटुन से 2017 में हुई थी। टुनटुन मुंबई में रहकर नौकरी करता है। ससुर राम कैलाश यादव मुताबिक आज सुबह में किसी बात को लेकर फोन पर उसका पति से झगड़ा हुआ था। इस बात से बहू नाराज थी। वह मायके जाने की बात कहकर सुबह में 11 बजे घर से निकली थी। शाम को 5 बजे के करीब पुलिस ने फोन करके जसरा रेलवे स्टेशन पर लाश मिलने की सूचना दी। जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बहू अंजना और दोनों नातिन समीक्षा (5) और सुरक्षा (4) के शव की पहचान की।