साहू समाज मावलीपारा परिक्षेत्र में कर्मा सामुदायिक भवन का लोकार्पण
15 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण हेतू किया गया भूमि पूजन
भक्त माता कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजन अर्चना आरती कर किया गया,
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/- तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के मावली पर परिक्षेत्र के साल्हेटोला में नवनिर्मित कर्मा सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं भक्ति माता कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 17जून को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसाराम नेताम विधायक कांकेर विधानसभा क्षेत्र, एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता की काजू राम साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय साहू समाज मावलीपारा, संरक्षक प्रदीप साहू, व विशेष अतिथि के रूप में भोजराज नाग नवनिर्वाचित सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र,शिशुपाल सोरी पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव, अवनेंद्र अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, पुनीतराम साहू संरक्षक, कवल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा, श्रीमती भुनेश्वरी साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी,श्रीमती संजूलता नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर, संजू गोपाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर,श्रीमती तारा ठाकुर जिला पंचायत सदस्य कांकेर सहित हीरा मरकाम, पुरुषोत्तम नाग,पुरुषोत्तम पाटील, राजेंद्र भास्कर,दयाराम भास्कर, गैंटूराम मंडावी, मनीराम साहू,त्रिभुवन लाल साहू,श्रीमती तुलसी साहू, गणेशराम गंगबेर एवम आमंत्रित अतिथि गण अनिरुद्ध साहू अध्यक्ष संचालक मंडल, जीतू साहू मीडिया प्रभारी,अंगेश हिरवानी अध्यक्ष परिक्षेत्रीय घठुला,भूपत कुमार साहू बिरगुड़ी, दिनेश साहू नगरी की उपस्थिति में लोकार्पण एवं 15 लाख लागत से शेड निर्माण हेतू भूमि पूजन कर,भक्तिन माता कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। पश्चात् मंचीय कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उदबोधन समाज के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की समाज से बड़कर कोई नही है,हमे समाज रहकर जीवन जीना चाहिए, तथा समाज की संगठन को मजबूत कर हमारी पूर्वजों के द्वारा धरोहर के रूप दी गई इस परंपरा व संकृति को बचाए रखे जिसे आने वाली हमारी पीढ़ी सुरक्षित व संस्कारवान बने।इसके पूर्व समस्त अतिथियों का स्वागत मावली पारा परिक्षेत्र के लोकनाथ साहू,रोमलाल साहू,शिवप्रसाद साहू, चुम्मन लाल साहू , अयेतु राम साहू,भूपेंद्र साहू चंद्रभान साहू,रेखराम साहू,दसरू राम साहू दशरथ साहू,श्रीमती गायत्री महामल्ला, महेश्वरी साहू, ममता साहू, सरोज साहू, दिनेश्वरी साहू सहित आदि सामाजिक लोगों ने स्वागत किए।इस अवसर पर मावली पारा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण पदाधिकारी व सदस्यगण महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।