बेलरगांव...पढ़ाई से संबंधित विषयों पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा दी गई मोटीवेशन स्पीच

0

 बेलरगांव...पढ़ाई से संबंधित विषयों पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा दी गई मोटीवेशन स्पीच

राजयोग के अभ्यास से जीवन की हर समस्या से हम मुक्त हो सकते हैं... ब्रह्मकुमारी साधना बहन 

कार्यक्रम में नगरी क्षेत्र के 15 स्कूलों से लगभग 70 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे,


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेलरगांव के तत्वावधान मे हायर सेकेंडरी एवं प्राथमिक शाला के बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विषयों पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें नगरी क्षेत्र के 15 स्कूलों से लगभग 70 शिक्षकगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी साधना बहन एवं दीपिका बहन ने "शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए राजयोग की अहम भूमिका "विषय पर राजयोग का ज्ञान एवं आध्यात्मिक मेडिटेशन के द्वारा एकाग्रता में वृद्धि के साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात पाने की विधि बताई, इस दौरान ब्रह्माकुमारी साधना बहन ने कहा की राजयोग के अभ्यास से जीवन की हर समस्या से हम मुक्त हो सकते हैं, शिक्षा से ही जीवन जीने के तरीका में बदलाव किया जा सकता है, 

आज हर क्षेत्र में स्कूलों की व्यवस्था हो गई है शिक्षकों की व्यवस्था हो रही है फिर भी कहीं ना कहीं बच्चों की मानसिकता उच्च होने के बजाय कमजोर हो रही और इसी विषय पर यह ट्रेनिंग दी जा रही है की बच्चों को कैसे सरल भाषा में पढ़ाकर उन्हें हर प्रकार से सशक्त किया जाए यह ट्रेनिंग हर वर्ष होती है ताकि बच्चे आने वाले समय में मानसिक व शारीरिक तरीके से मजबूत हो सकें उसके लिए शिक्षकों को भी मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक रीति से सशक्त होने की आवश्यकता है उसके लिए राजयोग का अभ्यास एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है राजयोग जिससे हम स्वयं के बारे में जानते हैं भगवान के बारे में जानते हैं और उनसे मन बुद्धि से जुड़कर हम अपनी सारी समस्याओं को उसके ऊपर सौप कर हम हर प्रकार के टेंशन से मुक्त होते जाएंगे समस्याएं तो दिन प्रतिदिन बढ़ रही है बाकी उस हिसाब से हमारे मन की स्थिति भी बहुत शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है जिससे हर प्रकार की समस्या से मुक्ति मिल सकती है इसीलिए कहते हैं न मन चंगा तो कठौती में गंगा साथ ही राजयोग मेडिटेशन का भी अभ्यास कराई,

 ब्रह्माकुमारी दीपिका बहन जी ने कहा कि ओम शांति का अर्थ होता है कि मैं आत्मा शांति स्वरूप हूं और इसी शांति के आधार पर साइंस के बड़े-बड़े काम सिद्ध हुए हैं तो आज शिक्षा के क्षेत्र में जो भी परिस्थितिया आगे आई है उन सबको भी हम शांति के आधार ठीक कर सकते है भगवान शांति का सागर है उनसे जुड़कर उनसे अपने जीवन की हर समस्या के बारे में बात कर हम स्कूल लेवल पर भी और जब घर परिवार में जाते हैं तब भी सारे दिन भर में 5-10 मिनट भी राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं तो जीवन में अद्भुत परिवर्तन आता है और सभी शिक्षक गणों ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया और सभी ने राजयोग मेडिटेशन करने का संकल्प लिया और बेलर गांव में ब्रह्मा कुमारी सेंटर वैभव मेडिकल के ऊपर खुला हुआ है समय 6:00 बजे से 12:00 बजे और संध्या 4:00 बजे से 8:00 बजे आने का निमंत्रण बहनों ने शिक्षक गणों को दिया कि वह सेवाकेंद्र में आकर ज्ञान एवं मेडिटेशन का लाभ उठा सकते हैं।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !