वन विभाग में स्टाप डेम निर्माण में ठेकेदार और रेंजर की मिली भगत से लाखों का भ्रष्टाचार
मामला धमतरी वन मंडल के वन परिक्षेत्र नगरी का..एक रेंजर तीन रेंज के प्रभार में
उत्तम साहू
नगरी/ वन विभाग का बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. जहां नगरी परिक्षेत्र में रेंजर और ठेकेदार के द्वारा स्टाप डेम निर्माण में नियम विरुद्ध कार्य कराकर लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है, बता दें कि शासन के नरवा विकास योजना के तहत जल का संरक्षण व संवर्धन के साथ ही गिरते जल स्तर की रोकथाम के लिए किया गया हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस योजना को भ्रष्टाचार करने की योजना बना दिया गया हैं। यही कारण हैं कि धरातल पर योजना साकार होने के पहले ही धराशाही हो जाता हैं,जिसका उदाहरण वन परिक्षेत्र नगरी में देखा जा सकता हैं। शासन के निर्देशानुसार जहां पर भी निर्माण कार्य किया जाता है वहां नागरिकों के लिए सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश है, लेकिन इस निर्देश का पालन धमतरी वन मंडल में कहीं दिखाई नहीं देता,
दरअसल वन परिक्षेत्र नगरी में नरवा विकास योजना के तहत वन विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कैंपा मद से भालू पानी नाला कक्ष क्रमांक 251 में 49 लाख रुपए की लागत से दो स्टाप डेम बनाया गया है, इसके निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है, इस स्टाप डेम के मेंन वॉल बफल वाल और साईड वॉल की नींव की गहराई को बमुश्किल एक से डेढ़ फीट किया गया है, नींव की गहराई कम होने से बारिश में स्टापडेम टूट कर बह जाने की पूरी संभावना है, इसकी जांच किया जाए तो भ्रष्टाचार होने का खुलासा हो जाएगा, बता दें कि उक्त रेंजर तीन जगह के प्रभार पर है जो भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर करप्शन को बढ़ावा दे रहा है,वन विभाग में वित्तीय अधिकार के मामले में रेंजर की भूमिका अहम होती है,किसी भी तरह वित्तीय लेनदेन रेंजर के जरिये ही होता है, बिना उसकी अनुमति के पैसे की निकासी नहीं हो सकती। यह मामला तो सिर्फ दो प्रकार के कार्य का है, अगर उक्त रेंजर के कार्यकाल में यहां पर हुए और अन्य कार्यों की जांच की जाए तो कई बड़े भ्रष्टाचार सामने आ सकता हैं.

