गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ में स्कूल आगामी आदेश तक बंद..अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल.. पढ़िए पूरी खबर

 


गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ में स्कूल आगामी आदेश तक बंद..अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल.. पढ़िए पूरी खबर 



रायपुर/ 16 जून 2024 छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी विद्यालयों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और लू के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं।

बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सबसे पहले तो बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि, बड़ी संख्या में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएमओ छत्तीसगढ़ ने भी एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है –






























.



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !