अंगेेश हिरवानी बने साहू समाज घठुला परिक्षेत्र के अध्यक्ष

0

 अंगेेश हिरवानी बने साहू समाज घठुला परिक्षेत्र के अध्यक्ष 

12 जून को हुआ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 



सचिव कैलाश साहू, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साहू, संचालक मंडल मे गुडेश्वर साहू व व्यापारी प्रकोष्ठ मे प्रभु राम साहू को मिला बड़ा दायित्व



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के आदेशानुसार व चुनाव समिति के निर्देशन व चुनाव समिति के अधिकृत सदस्य बलराम साहू सोमन साहू के मार्गदर्शन मे तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए पदाधिकारीयो का चयन हेतु 15 अप्रैल को कर्मा सामुदायिक भवन घठुला मे परिक्षेत्रीय स्तर पर सामाजिक बैठक आयोजित कर किया गया। जिसका शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 12 जून को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना,आरती कर किया गया। पश्चात पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। पश्चात कार्यवाहक अध्यक्ष गणेश राम साहू के द्वारा सभी नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।इस अवसर पर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घठूला, उमरगांव, पावद्वार, गिधावा, पाइकभाटा व पदमपुर ग्रामीण के सामाजिक सदस्यों सहित महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के पूर्व सर्वसम्मति से संरक्षक सुरेश कुमार साहू व महिला प्रकोष्ठ संरक्षक कुमारी बाई साहू का नाम चयन किया। नव निर्वाचित परिक्षेत्रिय अध्यक्ष अंगेश साहू उमरगांव,उपाध्यक्ष कोमल साहू पावद्वार, सचिव कैलाश साहू गिधावा, सहसचिव दिलीप साहू घठुला, कोषाअध्यक्ष कन्हैया लाल साहू पावद्वार, महासभा सदस्य लोकनाथ साहू उमरगांव, अर्जुन साहू गिधावा, उत्तम साहू घठुला, श्रीमति कमलेश्वरी साहू उमरगांव, श्रीमती चंद्रकला साहू घठुला,सहित युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक कुमार साहू घठुला, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शैलेंद्री साहू उमरगांव, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रभुराम साहू व भवन संचालक मंडल मे गुडेश्वर साहू घठुला को दायित्व दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर पूर्व पदाधिकारीयो को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट किया गया। 

साथ ही समाज को आगे बढ़ाने के लिए मार्ग दर्शन हेतु सलाहकार वरिष्ठ सदस्य के रूप में इस गणेश साहु, केशर साहू, वेदराम साहू,बिरेंद साहु, जीवन साहू, शिव कुमार साहू, व परिक्षेत्रीय सदस्य शत्रुघन साहू, तिजूराम साहू, रामसुंदर साहू, तुलसीराम साहू, लखन लाल साहू, शिवप्रसाद साहू को चुना गया।अवसर पर तहसील कार्यकारी अध्यक्ष श्री धनीराम साहू, सहित लोकेश्वर साहू, कुबेर साहू, वासुदेव साहू, कार्तिक राम साहू, धर्मेंद साहू, जैनेन्द्र साहू,, ग्रामीण उमरगांव से अध्यक्ष मुरली साहू, सचिव लीलाशंकर साहू,कोषाध्यक्ष डीगेश्वर साहू,ग्रामीण घटुला - अध्यक्ष कुलंजन साहू, सचिव -आत्मा राम साहू,कोषाध्यक्ष - यंजन साहू, ग्रामीण पावद्वार से अध्यक्ष रामदुलार साहू सचिव कौशल साहू, कोषाध्यक्ष कवर लाल साहू, ग्रामीण गिधावा से अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू, सचिव कमलेश साहू, कोषाध्यक्ष कोमल साहू, ग्रामीण पाइकभाटा से अध्यक्ष चमल साहू, सचिव धर्मेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू व पदमपुर से अध्यक्ष तेजराम साहू सहित परिक्षेत्र घठुला के सभी सामाजिक पदाधिकारी व सदस्य सहित प्रताप साहू, नरोत्तम साहू,प्रेमलाल साहू, नूतन साहू घुराऊ राम साहू, भरत साहू भुनेश्वर साहू, कल्याण साहू, तोपेंद साहू,परमेश्वर साहू, डियर साहू,डिकेश्वर साहू सहित महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !