बिस्तर से गायब नवजात शिशु का कुएं में मिली लाश… 24 दिन की थी मासूम बच्ची… जांच में जुटी पुलिस…
बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नवजात बच्ची की कुएं में लाश मिली है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बता दें कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव में एक घर से देर रात अपनी मां के बगल में सो रही 24 दिन की नवजात बच्ची गायब हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरारी गांव के रहने वाले एक परिवार के घर से देर रात एक 24 दिन की नवजात बच्ची गायब हो गई। मामले की सूचना पर मस्तूरी पुलिस परिजनों से पूछताछ के बाद बच्ची की तलाश में जुटी
इस दौरान गांव के ही एक कुएं में नवजात की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस बच्ची के शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
महज 24 दिनों की मासूम बच्ची की लाश कुएं में मिलने की घटना से लोग आक्रोशित है। घटना की वजह क्या रही होगी और किसने ऐसा किया होगा। इसे लेकर सभी अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है। फ़िलहाल पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है जो जल्द ही वारदात की वजह और दोषियों का खुलासा करेगी।