नगरी से रामलला के दर्शन करने तीर्थ यात्री अयोध्या रवाना
जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया
उत्तम साहू
नगरी- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना रामलला अयोध्या तीर्थ क्षेत्र दर्शन जनपद पंचायत नगरी से स्पेशल बस द्वारा रवाना हुए ।रामलला के दर्शनार्थी छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम- जय श्री राम की जयघोष करते रवाना हुए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किये। पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेंद्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, महामंत्री हृदय साहू, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित जनपद पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।