24 दिन के नवजात बेटी को कुएं में फेंकने वाली मां गिरफ्तार

 

24 दिन के नवजात बेटी को कुएं में फेंकने वाली मां गिरफ्तार 



बिलासपुर/ बिलासपुर में 24 दिन की दुधमुंही बच्ची को उसकी ही मां ने कुएं में फेंक कर मार डाला,आरोपी महिला ने पुलिस से कहा कि ससुरालवाले बेटी होने पर ताना मारने लगे थे और उसका मान सम्मान कम होने लगा था, जिसके चलते उसने अपनी मासूम बेटी को कुएं में डाल दी और उसके गायब होने की कहानी बना दी। बता दें कि बिस्तर से गायब बच्ची की कुएं में लाश मिली थी। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

 किरारी निवासी करण गोयल पेशे से किसान था। उसकी पत्नी हसीन गोयल ने 24 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था। वह रविवार रात नवजात बच्ची को लेकर कमरे में सो रही थी। दरवाजा अंदर से बंद था। अचानक रात करीब दो बजे उसकी नींद खुली और दूध पिलाने के लिए बच्ची को देखी तो वह गायब मिली। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजन और पुलिस को दी। हेडक्वार्टर डीएसपी उड्‌डनय बेहार ने बताया कि घर का एक ही दरवाजा है और छत का रास्ता है, जिस कमरे में महिला और बच्ची सो रही थी, उसका दरवाजा महिला ने ही खुद बंद किया था। उसकी नींद खुली, तब बच्ची गायब मिली। लेकिन, कमरे का दरवाजा बंद मिला। इसलिए घटना के बाद से ही पुलिस को बच्ची की मां व परिजन पर शक था। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !