शहीद सुखराम नागे क्षेत्रिय किसान समिति ने सिहावा विधायक को सौंपा ज्ञापन
22 ग्रामों को राजस्व रिकार्ड में जोड़कर भु़ंइया पोर्टल में अपलोड करने की मांग
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ ग्राम पंचायत करैहा के आश्रित ग्राम सारंगपुरी में शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में पहुंची सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम को शहीद सुखराम नागे क्षेत्रिय किसान संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर समस्याओं को सुलझाने की मांग किए है, जो इस प्रकार से है मगरलोड व नगरी के 22 गांवों को वन ग्राम से राजस्व ग्राम बनाने के लिए 20 अक्टूबर 2014 को अधिसूचना जारी हो चुका है लेकिन 9 से 10 साल बाद भी राजस्व ग्राम नहीं बन पाया है,इसका मुख्य कारण शासन स्तर पर कार्य एजेंसी की नियुक्ति नहीं हो पाया है। जिसमें नगरी ब्लाक के 17 व मगरलोड ब्लाक के 5 गांव शामिल हैं। जिसके चलते उक्त ग्राम के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय किसान समिति के अध्यक्ष राधेश्याम नेताम, संरक्षक सोमनाथ नेताम ने विधायक महोदय जी से शासन प्रशासन स्तर पर उक्त ग्रामों के बारे में गंभीरता पूर्वक चर्चा कर पूर्ण रूप से राजस्व का दर्जा व भु़ंइया पोर्टल में जोड़ने हेतु मांग रखी गई। जिस पर विधायक मरकाम ने तत्काल आगे की कार्रवाई कर राजस्व में जोड़ने हेतु आश्वासन दिया है। उक्त ज्ञापन सौंपने वालों में से उपाध्यक्ष रामजी नेताम, सचिव सुरेश कुमार मरकाम, सहसचिव रामभरोसा अग्रवानी, संयुक्त सचिव शिवलाल मरकाम, संगठन सचिव दिनेश नेताम, सलाहकार भुखाऊराम कुंजाम,नकछेड़ा राम कश्यप, ग्राम पटेल जागेश्वर गोटा, सुखदेव नेताम,बुधु राम कोर्राम,सोपसिंग नेताम,हरख नेताम, शिवचरण नेताम, गोवर्धन मरकाम,गंधरु कुंजाम,फंसलु राम मंडावी,मंगल राम मरकाम, श्यामलाल कुंजाम, कांशीराम नेताम, सुरेश सामरथ,मलकम कुंजाम,दयाराम मरकाम, धनाजी राम मरकाम, मिडिया प्रभारी चन्द्रभान साहू आदि उपस्थित थे।