शर्मनाक घटना..शराबी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया बलात्कार
पिथौरा/ शराबी पिता ने नशे में धुत्त होकर अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, शराबी पिता अपने क्षेत्र के एक निवासी के घर से अपनी बेटी को वापिस लेने गया था. बापसी के दौरान कोमाखान के पास पहुंचते ही नशे में धुत पिता की नीयत अपनी ही बेटी पर खराब हो गई,और शराबी ने अनाचार की घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पिथौरा पुलिस ने आरोपी पिता को धर दबोचा है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।