दलदल में फंसने से हाथी के नन्हे बच्चे की मौत..

 दलदल में फंसने से हाथी के नन्हे बच्चे की मौत..


उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- धमतरी वन मंडल के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र में लगभग 35 से 40 सिकासेर हाथियों का दल लगातार इस पूरे इलाके में घूम रहा है बारिश के चलते जंगलों में दलदल हो गया है इसमें फंस कर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई है, शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि यह घटना चार से पांच दिन पुरानी है,

जानकारी के मुताबिक घटना सांकरा वन परिक्षेत्र के चंदनबाहरा कक्ष क्र 360 की है,जंगल में नाला किनारे नन्हे शावक दलदल में फंस गया और उसकी मौत हो गई, शावक की उम्र लगभग तीन माह बताया जा रहा है, वनविभाग के द्वारा मृत शावक का पोस्टमार्टम कराया गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।









#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !