सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में बाल भारती व किशोर भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
उत्तम साहू
नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नगरी में कार्यक्रम आयोजित कर बाल भारती व किशोर भारती एवं कन्या परिषद का गठन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मिश्रा जी, सिहावा थाना प्रभारी श्री तिवारी जी,नगरी थाना प्रभारी श्री डडसेना जी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद, अनुशासन एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी द्वारा बच्चों को गुड टच बेड टच, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के साथ ही मोबाइल का उपयोग एवं दुरुपयोग संबंधी कानूनी जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने अनुविभाग के पुलिस अधिकारी को अपने बीच पाकर काफी गौरवान्वित महसूस किये।