नगर पंचायत के वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर लगाना स्वागत योग्य..बलजीत छाबड़ा

 नगर पंचायत के वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर लगाना स्वागत योग्य..बलजीत छाबड़ा 



उत्तम साहू 

धमतरी/ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर लगाने का फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी द्वारा लिया गया यह फैसला स्वागत योग्य है जिसके तहत नगर पंचायत नगरी के समस्त 15 वार्डों में दिनांक 30.7.2024 से 7.8.2024 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 30.7.24 मंगलवार को वार्ड क्रमांक 13 राजाबाड़ा के पास 31.7.2024 बुधवार वार्ड क्रमांक 12 सामुदायिक भवन के पास 1.8 2024 गुरुवार वार्ड क्रमांक 9 नाहटा चौक के पास 2.8 2024 शुक्रवार वार्ड क्रमांक 6 रंगमंच पोस्ट ऑफिस के पास 6.8.2024 मंगलवार वार्ड क्रमांक 1 डमकाडीही रंगमंच के पास 7 8.2024 बुधवार वार्ड क्रमांक 4 रंगमंच राम सेमरे घर के पास इन समस्त स्थान पर नगर पंचायत के जवाबदार अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों से उनकी जन समस्या से जुड़े आवेदनों को लेकर निराकरण किया जावेगा आवेदन का प्रारूप आप अपने वार्ड पार्षद से प्राप्त कर सकते हैं प्रारूप में आपको अपनी नल कनेक्शन राशन कार्ड राष्ट्रीय परिवार सहायता वृद्धावस्था पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भवन निर्माण अनुज्ञा अनापत्ति प्रमाण पत्र नामांतरण ,इसके साथ ही जल पूर्ति में लीकेज नलों में पानी न आना नालियों व गलियों की सफाई सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहने कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत सड़कों के गड्ढे पाटना स्ट्रीट लाइट का बंद रहना जैसी समस्याएं भी इस शिविर में निदान की जाएगी सरकार द्वारा लगाए जा रहे वार्ड वार समस्या निवारण शिविर का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधा उपलब्ध कराना भी है। पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने नगरवासियों से अपनी समस्या के समाधान करवाने शिविर का लाभ उठाने की अपील किया है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !