वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस
उत्तम साहू
नगरी - भारतीय जनता पार्टी बेलरगांव मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता कसपुर जामपानी निवासी श्री सागर राम कुंजाम का स्वर्गवास कल सोमवार को गया, इस दरमियान भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रकाश बैस ने गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिवार जनों से मुलाकात किया और संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया, श्री बैस ने पत्नी श्रीमति फुलकुंवर कुंजाम पुत्र मनसुख कुंजाम राजेन्द्र कुंजाम मुकेश कुंजाम से मुलाकात किए साथ में नगरी मंडल महामंत्री हृदय साहू बेलर मंडल महामंत्री मनोहर मानिकपुरी वेदप्रकाश गंजीर उपस्थिति थे।