जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस इस वर्ष धमतरी के मंडी प्रांगण में आयोजित
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने विधायक अंबिका मरकाम को किया गया आमंत्रित
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी - 7 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 2024 पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी के प्राँगण में आयोजित होना है,जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए बतौर अतिथि, सिहावा विधानसभा के विधायक अंम्बिका मरकाम को जिला सर्व आदिवासी समाज की ओर से आमंत्रित करते हुए सामाजिक जनो के व्दारा आमंत्रण दिया गया,,
इस दौरान जिला सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे,जिला कोषाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव सुरेन्द्र राज ध्रुव,सर्व आदिवासी समाज जिला मिडिया प्रभारी ,नरेश छेदैहा जी महासचिव आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी,कोषाध्यक्ष भांवत ध्रुव,वित्त सचिव माखन ध्रुव, शासकीय सेवक संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेश ध्रुव, सचिव स्कंध ध्रुव,युवा सदस्य गीतेश्वर मरकाम,राकेश नेताम,हल्बा समाज प्रमुख अन्नू सोम,अश्विनी रावटे सहित स्थानीय समाजिक जन भी उपस्थित रहे!