देवपुर स्कूल में संकुल स्तरीय पढ़ाई तिहार का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ प्राथमिक शाला बीरनपुर संकुल केंद्र देवपुर में संकुल स्तरीय पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम,एसडीएम नगरी श्री पवन कुमार प्रेमी , विकास खंड स्तोत्र समन्वयक श्री रामूलाल साहू, संकुल प्राचार्य श्री खम्मन लाल गंजीर , समन्वयक अतुल ध्रुव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।श्रीमती छनिता साहू BRG नगरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष,AMCके सदस्य , संकुल के सभी शिक्षिका स्मार्ट माता के साथ केक काटकर पढ़ई तिहार आगाज किया गया सभी माताओ नौ काउंटर में बच्चों की गतिविधि देखी , सभी अतिथियो ने अपने उद्बोधन मे, शिक्षक,पालक बालक मिलकर काम करने व शाला पूर्व तैयारी हेतु माताओं को बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किये। स्मार्ट माता श्रीमती पार्वती साहू ने गीत, श्रीमती मंजू जी ने अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का अनुभव बताया। संचालन तीर्थराज अटल ने किया ।