बेलर व बिरगुड़ी सेवा केन्द्र में ब्रह्मकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी की 17 वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई
उत्तम साहू
नगरी/ बेलरगांव/ बिरगुडी़ - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी की 17 वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर सेवा केंद्र प्रभारी सहित सभी भाई बहनों ने ब्रह्माकुमारी दादी प्रकाश मणी जी के तस्वीर पर पुष्पों की माला व श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर बेलर सेंटर की संचालिका ब्रह्मकुमारी दीपिका बहन ने भाव प्रकट करते हुए कहा कि दादी माँ में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की भासना आती थी। दादी जी की पालना बेहद ममता मयी दिव्य व अलौकिक थी।
बिरगुड़ी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मुलेश दीदी ने कहा कि दादी जी मुख्य प्रशासिका होते हुए भी बहुत सरल स्वभाव की थी। दादी जी आज भी हमारे यादों में अव्यक्त रूप में है, और हमेशा रहेंगी। उन्होनें कहा कि देवताओं को मानना ही नहीं वरन उसके जैसे जीवन बनाना भी अत्यंत जरूरी है। इसलिए कहा जाता है कि नर ऐसी करनी करें जो नारायण बनें और नारी ऐसी करनी करे जो लक्ष्मी समान बनें। यदि यह दोनो कार्य हो जाए तो हर घर स्वर्ग बन जाएगा, इस मौके पर संस्था के सभी भाई बहनों ने दादी जी को पुष्प अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा गई,
इस अवसर पर बेलरगांव सेंटर के कार्यक्रम में बीके दीपिका बहन बीके मुलेश्वरी बहन अर्चना बहन पद्मिनी बहन लोकेश देवांगन अजय भाई एवं सभी भाई-बहने, एवं बिरगुडी सेंटर में बीके फुलेश्वरी बहन बीके दीपिका बहन बीके मुलेश्वरी बहन,रतिराम भाई,शिव भाई,ईश्वर भाई, यमन भाई, लीलाधर भाई, सहित अन्य भाई बहने उपस्थित थे