सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण के वेश में दही लूट कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र
उत्तम साहू
नगरी / कांकेर जिला के विकासखण्ड जामगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रध्दा और उल्लास के उत्सव मनाया गया, इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधाकृष्ण, गोविंदा और गोप गोपियों के परिधानों में शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पाठक पुखराज कुंजाम ने किया जिन्होंने सभी छात्रों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रैली निकाल कर उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों और बजरंग दल के सदस्य भी शामिल थे उसमें हिमांशु तिवारी गौरव शोरी राकेश राठौर मनीष राठौर भावेश राठौर जीवन सलाम बिशंकर नेताम मनीष बघेल राकेश ठाकुर भोला ठाकुर सदस्य थे दुर्गा वाहिनी के भी शामिल थे भावना सिन्हा ऐश्वर्या दीपांजलि उपाध्याय अध्यापकों ने भजन गाकर और हांडी फोड़कर उत्सव को भक्तिमय बना दिया।
बच्चों ने मटकी फोड़ी, गोविंदा आला रे गीत गाए और हाथी घोड़ा पालकी जैसे भजनों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। बच्चों ने राधा और श्रीकृष्ण के परिधान में सजकर राधा-कृष्ण की झांकियां निकालीं और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। इस उत्सव ने सभी को आनंदित कर दिया और जन्माष्टमी की खुशियों को दोगुना कर दिया। नरेंद्र नाग रामटेक और रिया साहू समेत कई गणमान्य लोग इस भव्य उत्सव में उपस्थित रहे।