भीमाकोटेश्वर धाम में राज्यस्तरीय ऋषि पंचमी के आयोजन हेतु समिति का आवश्यक बैठक 30 अगस्त को
उत्तम साहू
नगरी-- शंभू शक्ति स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के आदिवासी परंपरागत प्रमाणित वैद्यराज संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा इस वर्ष भी राज्यस्तरीय ऋषि पंचमी का आयोजन 8 सितंबर रविवार को स्थान भीमा कोटेश्वर धाम कोटाभर्री डोंगरडुला में किया जा रहा है। इस आयोजन की व्यापक तैयारी हेतु दिनांक 30/08/2024 दिन शुक्रवार को समय 12 बजे स्थान -कोटेश्वरधाम कोटाभर्री में आवश्यक बैठक रखा गया है।आयोजन समिति में छग वैद्यराज संघ,भीमा कोटेश्वर धाम सेवा समिति एवं सरपंच संघ नगरी शामिल है। समस्त जिला अध्यक्ष अपने सचिव के माध्यम से वैद्यराजों की पूर्ण बायोडाटा के साथ सूची प्रदेश अध्यक्ष दशरथ नेताम बांधा के पास जमा करेंगे।इस आयोजन की तैयारी बैठक में समस्त सदस्यों के उपस्थिति की अपील की गई है।